दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: महाधरना के माध्यम से पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने लिया एकजुटता का संकल्प

दुमका: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के बैनर तले केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल के अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आये सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। महाधरना को संबोधित करने वालों में संघर्ष मोर्चा के संरक्षक दिवाकर महतो, केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, वरीय नेता राधेश्याम वर्मा, जयकांत कुमार, महासचिव दयामय माजी, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिवनारायण दर्वे, बिहारी यादव मधु अली कोषाध्यक्ष अजीत मांझी उपाध्यक्ष इंद्राकांत यादव, प्रेम केशरी, जामा प्रखंड अध्यक्ष गौतम दर्वे, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रमुख मरीक, कोषाध्यक्ष अजय कुमार मंडल, संजीव कुमार बमबम, लक्ष्मी नारायण साह, गणेश यादव, अमित कुमार मधुकर, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष नवनीत शेखर, सुशील राय, प्रेम यादव, अर्जुन पंडित, महादेव यादव, लक्ष्मी नारायण राउत, तारिणी महतो, अनंत लाल खिरहर, सुबल चंद्र महतो, प्रमोद पंडित, आनंदी राउत, राजेश रंजन यादव, राजेंद्र महतो, जमुना यादव, सूरज जायसवाल, जयदेव गोराई, अमूल्य पंजियारा, विनोद यादव, देवघर के घनश्याम यादव, अर्जुन शर्मा, बलराम यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मंच संचालन महासचिव रंजीत जायसवाल ने किया।

प्रमुख माँग

(1) झारखण्ड में जातिगत जनगणना करा कर अविलंब पिछड़ों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने ।

(2) पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आलोक में तत्काल दुमका और झारखण्ड में पिछड़ा वर्ग को 36% आरक्षण देने ।

(3) झारखंड सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्ति विज्ञापन में जान बुझ कर OBC वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण प्रतिशत से कम सीट दिया जा रहा है। सभी रिक्तियों में वर्त्तमान निर्धारित आरक्षण के अनुसार विज्ञापन में सीट दिया जाय ।

(4) प्रतियोगिता परीक्षाओं में छात्र छात्रओं को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 300 से 400 किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र दिया जाता है, इसमें सुधार कर अपने गृह जिला के अगल बगल के जिला में दिया जाना चाहिए।

(5) ट्रिपल टेस्ट करा कर ही नगर निकाय चुनाव शीघ्र करायें।

(6) दुमका जिला में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रओं के लिए छात्रवास की व्यवस्था करने।

(7) पंचायत को इकाई मानकर अनुसूचित क्षेत्रों का निर्धारण करते हुए सभी एकल पदों का आरक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि पिछड़ी जातियों को भी मुखिया, प्रमुख एवं जिला परिषद का अध्यक्ष बनने का मौका मिले ।

(8) प्रत्येक पंचायतों में हाई स्कूल और प्रखडों में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाय।

महाधरना कार्यक्रम के उपरांत मोर्चा के पदाधिकारीओं ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम प्रेषित ज्ञापन को उपायुक्त दुमका को सौंपा। उपायुक्त की अनुपस्थिति में जावेद अनवर इदरीसी, निदेशक डीआरडीए के हाथों ज्ञापन दिया गया।
बैठक में पूर्व नगर पार्षद नरेंद्र प्रसाद साह, मदन मंडल, शैलेश गुप्ता, धनेस मंडल, विष्णु यादव, लंबोदर यादव, चंद्र किशोर सिंह, राजेंद्र महतो, जियाधर मंडल फटिक चंद्र मांझी, कंचन यादव, प्राणधन मरीक, सीताराम मंडल, अमोद यादव, नारायण पंडित, मंतोष मंडल, गणेश भंडारी, मानिक पंडित, राम सुंदर पंडित, संतोष मंडल, शंकर मेहता, संजय मलिक, श्यामसुंदर पाल, सुबोध साह, गौर सुंदर यादव, पार्थ सारथी यादव, धनेश्वर दर्वे, जगबंधु मंडल, शत्रुघन यादव, हराधन पंडित, अनिल पंडित, जनार्दन खिरहर, किशोर प्रसाद खिरहर, गोपाल साह, विष्णु मंडल, लक्ष्मी यादव, ताराचंद मंडल, किशोर मंडल, गणेश मंडल, राधेश्याम राउत, संतोष सिंह, दीपक यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन