देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ए. एस. महाविद्यालय ने मनाया अपना 55वाँ स्थापना दिवस


ए एस महाविद्यालय, देवघर ने अपना 55 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। प्राचर्या डॉ नीलिमा वर्मा की अध्यक्षता में हुए इस समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर, श्री बोड़ोदा, बोडो माँ एवं आचार्य जी के साथ महाविद्यालयके संस्थापक प्राचार्य डॉ हरिबल्लभ नारायण पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ।स्वागत भाषण करते हुए डॉ अशोक कुमार ने महाविद्यालय के इतिहास एवं निरंतर विकास के बारे में विस्तार से बताया।

सत्संग परिवार से आए सत्संगी मंडली ने भावविभोर कर देने वाले सत्संग का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी के अनेकों वचन एवं विशेषकर शिक्षा के प्रति ठाकुर जी केविचार रखे गए। साथ ही महाविद्यालय के बीएड विभाग में इंडियन बैंक के सौजन्य से प्राप्त वाटर कूलर का उद्घाटन प्राचार्या एवं इंडियन बैंक के अधिकारी अनिमेष कुमार द्वारा किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
मौके पर प्राचार्या डॉ नीलिमा वर्मा ने समस्त महाविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तरकर्मी एवं छात्र-छात्राओं को यह प्रण लेना चाहिए कि महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए सदा प्रयासरत रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ जानकीनंदन सिंह ने किया। मंच का संचालन डॉ भारती प्रसाद के द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर, सत्संग परिवार से दीपनंद प्रसाद, धृतिमान, प्रीतम, कृति मंडल, डॉ कुमार मधुप, प्रदीप चक्रवर्ती, छोटू, प्रदीप्तो मंडल, प्रेम सिंह, गौतम, जयदेव, मधुरिमा, दीप्ति, सुरंगम आदि सत्संगी भारी संख्या में उपस्थित हुए
मौके पर डॉ पुष्पलता, डॉ किरण पाठक, डॉ वत्सला पन्ना, डॉ पामेला, डॉ आर मांलाकार, डॉ हुसैन शेख, डॉ मुकेश, श्रीमती पूनम दयाल, संगीता हेंब्रम, डॉ अनिल ठाकुर, डॉ अनिल वर्मा, डॉ बिपिन सिंह, डॉ अंजना यादव, डॉ अनुराधा, डॉ अभय, डॉ उमा सिंह, डॉ राजेश बिसेन, डॉ सुनीता, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ इंद्रजीत आदि शिक्षकों के अतिरिक्त धीरेन्द्र सिंह, भगवानजी झा, सुनील वर्मा, अमित, उमेश, मुकुल, सिकंदर, दीपक, निशिकांत, राजीव आदि शिक्षकेत्तरकर्मी एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता- अजय संतोषी