उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा आज दिनांक-31.07.2024 को समाहरणालय परिसर में ब्रेस्ट फिडिंग कक्ष और प्ले रूम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल उपस्थित थे।
इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि वैसे समाहरणालय में कार्यरत महिलाएं जिनके बच्चे बेहद छोटे हैं एवं जिन्हें काम के दौरान बच्चों का भी ख्याल रखना पड़ता है, उनकी सुविधा को देखते हुए ब्रेस्ट फीडिंग रूम का शुरुआत किया गया, जहां माताएं अपने नवजात शिशुओं को सुरक्षित माहौल में स्तनपान करवा सकती हैं एवं बच्चों की देखरेख कर सकती है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसकी व्यवस्था की गई है, जिसमें महिलाएं निसंकोच, निर्भय होकर अपने बच्चों को स्तनपान करा सकेंगी। इसके अलावे स्तनपान कक्ष में शौचालय, रिक्लाईनर चेयर, एयरकंडीशनर एवं सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया गया है। आगे उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों के बीच खिलौने, टिफिन बॉक्स, चम्मच, प्लेट एवं दूध छुड़ाने का भोजन (सेरेलैक) आदि प्रदान किया गया।