दुमका (शहर परिक्रमा)

कोई भी योग्य लाभुक आवेदन जमा करने से वंचित न रहे: उप विकास आयुक्त

दुमका: झारखण्ड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों/माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो उन्हें झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से आच्छादित करते हुए पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि दिया जाएगा। इसे लेकर जिले के सभी पंचायत तथा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाया गया है। यह अभियान 3 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा। इसके माध्यम से सभी योग्य लाभुक अपना आवेदन उनके क्षेत्र में लगाए गए कैंप में समर्पित कर रहे है।


जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा इस अभियान के सफल संचालन हेतु प्रखंड वार वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई हैं, जिनकी निगरानी में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
इसी क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न पंचायत का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत में आमजन अपना आवेदन लेकर पहुंचे हैं। माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए जिलेभर की महिलाएं/बहनें शिविर में बढ़-चढ़कर का भाग ले रही है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिला, वे स्वयं भी आवेदन कर रही हैं और अन्य महिला बहनों को आवेदन करने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।उप विकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को कैम्प के सफल संचालन का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी योग्य लाभुक आवेदन जमा करने से वंचित न रहे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन