मन्नत पूरी होने पर कांवर लेकर देवघर पंहुचा दंपत्ति
देवघर जिला अवस्थित बाबाधाम मंदिर में यूँ तो सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। लेकिन सावन के महीने में यहाँ का अलग ही नजारा रहता है। पैदल लगभग 100 किलोमीटर का सफर कर कुछ कांवरिये सिर्फ श्रद्धा के लिए आते हैं तो कुछ अपनी मन्नतों के साथ भी बाबा मंदिर पहुंचते हैं। वहीं कुछ कांवरिये अपनी मन्नतों की पूर्ति के बाद बाबा भोलेनाथ का आभार प्रकट करने के लिए भी बाबा दरबार पहुंचते हैं।
आज ऐसा ही सरैयाहाट, दुमका का एक कांवरिया दंपत्ति पिंटू भगत व उनकी धर्मपत्नी अपने बेटे अनमोल भगत को बगही में बैठाकर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचे।
जानकारी हो कि भगत दम्पति को शादी के अठारह साल बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। उन्होंने बताया कि बाबा बैद्यनाथ से मन्नत मांगी थी की बच्चा होने पर हम कांवर लेकर आएंगे। बाबा बैद्यनाथ ने मनोकामना पूरी की, इसलिए हम बाबा के दरबार में हाजरी लगाने आए हैं।
संवाददाता: अजय संतोषी