दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने किया अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

दुमका: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत् जिले भर में लगाए गए कैंप के सफल संचालन सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में इस योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं का सर्वांगीण विकास है। उन्होंने कहा कि शिविर में पहुंचने वाली आवेदिकाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हों यह सुनिश्चित करें। उन्होंने फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने में आ रही तकनीकी समस्या की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करने का निर्देश दिया। कहा कि यह जांच जरूर कर ले कि आवेदक को किसी और पेंशन योजना का लाभ न मिल रहा हो। किसी भी पंचायत के कैंप में शिकायत आती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करें।
ऑनलाइन बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन