दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: खेलो झारखंड के तहत् तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

जामा प्रखंड के बेलकुपी मैदान में राज्य परियोजना के निर्देशानुसार खेलो झारखंड के तहत तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया गया, जिसमें खो खो, कबड्डी, योगा, चेस, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, गोला फेक, भाला फेंक सहित विभिन्न प्रकार की स्पर्धा में स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए। साथ ही 100, 200, 400, 600, 800 एवं 1000 मीटर की दौड़ सहित ऊंची कूद, लंबी कूद आदि अन्य प्रतियोगिता भी करायी गयी। जिसमें तीन सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिता में जामा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से वर्ग 5 से लेकर वर्ग दसवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी एवं आयोजन समिति के जिला एवं प्रखंड प्रभारी द्वारा प्रतियोगिता में शामिल अंडर 14, 17, 19 के प्रतिभागियों में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर बीपीओ विनोद कुमार, बीआरपी वीरेंद्र नारायण अम्बष्ट, नंदन कुमार, मुनेश्वर मंडल, सीआरपी सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे