प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से आदिवासियों का होगा उत्थान: नारायण दास
भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की प्रेस कॉन्फ्रेंस देवघर विधायक नारायण दास ने होटल रामेश्वरम के सभागार में की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से केंद्र सरकार देश के आदिवासियों का उत्थान करने जा रही है। इसके तहत आदिवासी समुदाय के सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने का प्रयास होगा। देशभर के ऐसे 63000 आदिवासी बाहुल्य गांव इस योजना से आच्छादित होेंगे और पांच करोड़ आदिवासियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ केंद्र सरकार देगी।
यह जानकारी सोमवार को होटल रामेश्वरम के सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा के विधायक नारायण दास ने दी। श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का फोकस जनजातीय व गरीबों के विकास, अन्नदाता किसानों के उत्थान, महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार व स्वावलंबन को लेकर है, इसलिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में इन सारी चीजों का प्रावधान किया गया है। सरकार ने निश्चित किया है कि वह महिला संचालित विकास को बढ़ावा देने का काम करेगी और महिलाओं-बलिकाओं को लाभ देनेवाली योजनाओं में कुल तीन लाख करोड़ रूपये खर्च करेगी।
नारायण दास ने बताया कि सरकार ने इस वर्ष शिक्षा रोजगार व कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 करोड रूपये का प्रावधान किया है, जबकि प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं और पहल के लिए जो पैकेज की घोषणा की गयी है, उसमें पांच साल में 4.1 करोड युवाओं को लाभ होगा। वहीं जिस प्रकार पचास लाख व्यक्तियों को अतिरिक्त रोजगार प्रोत्साहन व एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान कराने का निश्चय किया है, यह कदम भी युवाओं को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने में ऐतिहासिक साबित होगी। प्रेस कान्फ्रेंस में जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया मौजूद थे।