अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना देश छोड़ पहुंची भारत

बांग्लादेश में कल 05 अगस्त को शेख हसीना की सरकार का तस्तापलट कर दिया गया। हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया। ये भारत पहुंची हैं। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने वहां वागडोर संभाल ली और कहा कि जल्द ही अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। सेना प्रमुख द्वारा टेलीविजन पर इस एलान के बाद प्रदर्शनकारी जश्न मनाते हुए हसीना के आधिकारिक आवास में घुस गए और लूटपाट की। वहाँ लगी शेख मुजीब मूर्ति तोड़ी गई।

तस्वीर: साभार


     हसीना को सेना देश छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट का समय दिया। ये हेलिकाप्टर ये ढाका से निकली और  बांग्लादेश की वायुसेना के एक मालवाही विमान से भारत पहुंची। उनका विमान लंदन जाने के दौरान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरवेस पर उतरा।
    पड़ोसी देश के घटनाक्रम को देखते हुए भारत में चौकसी बढ़ाई गई और सीमा पर उच्च सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के
अधिकारीयों के अनुसार बांग्लादेश में हुई ताज़ा हिंसा की पृष्ठभूमि में जिसमे कम से कम 100 लोग मारे गए, अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना ने देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। शाम करीब छह बजे, यह दिल्ली के पारा हिंडन भारतीय वायु सेना के अड्डे पर उतरी।
     सूत्रों के मुताबिक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एयरवेस पर हसीना से मुलाकात की। हसीना बांग्लादेश वायुसेना के एक सी 130जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंची।