बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी पिछले 10 वर्षों से कर रही कांवरियों की सेवा
लगातार लाखों कांवरियों की भीड़ और उनकी सेवा में प्रशासनिक व्यवस्था के साथ हजारों सेवा शिविर की उपस्थिति…. यही है श्रावण मेला के सफल होने का मूल मन्त्र। और इसी मन्त्र को चरितार्थ करता बाबा बैद्यनाथ वैलफेयर सोसाइटी श्रावणी मेला के शुरुआत से ही कांवरियों की सेवा में जुटा है।
बाबा बैद्यनाथ वैलफेयर सोसाइटी के सचिव मनोज कौशिक ने बताया कि हमारी संस्था विगत दस साल से बोल बम कांवरियों की सेवा करती आ रही है। इस सेवा के अंतर्गत श्रावण मास में कांवड़िया पथ में बोलबम कांवरियों को निःशुल्क चिकित्सा, फल, निबु पानी, शरबत, जुस, नारीयल पानी का वितरण किया जाता है।
इसी बीच आज भगवान शंकर, हनुमान इत्यादि के वेश धर कई बाल कांवरियों का शिविर पर आना हुआ, जिन्हें जुस, नारियल पानी इत्यादि दिया गया।
संवाददाता: अजय संतोषी