राष्ट्रीय

डालर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका से भारत सहित दुनिया के तमाम देशों के शेयर बाजार गए। इसके असर से कल रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 84.03 (आस्थाई) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।
   पश्चिम एशिया में बढ़ते भू राजनितिक तनाव और अमेरिका में मंदी की चिंताओं के बीच व्यापक वैश्विक बाजारों में बिकवाली के चलते ऐसा हुआ।
    विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट और विदेशी निवेशकों की जोरदार विकवाली के बाद घरेलु मुद्रा में गिरावट आई।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.78 पर खुला और कारोबार के दौरान डालर मुकाबले 83.76 के ऊपरी और 84.03 के निचले स्तर पर पंहुचा।
   कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 84.03 (अस्थाई) पर बंद हुआ। साभार: जनसत्ता