कोडरमा: डीएवी, कोडरमा के सर्वांगीण विकास हेतु गोष्टि का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी दिल्ली से आए हुए विद्यालय के चेयरमैन अजय सेहगल सेक्रेटरी डीएवी सी एम सी नई दिल्ली, डीएवी इंस्टीट्यूशन झारखंड जोन एफ के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी निशिकांत कर, प्राचार्य डीएवी बरही ए के सिंह, प्राचार्य डीएवी गिद्दी मना प्रिया चटर्जी, प्राचार्य डीएवी उरीमारी यू के रॉय का डीएवी कोडरमा में शैक्षिक निरीक्षण के लिए आगमन हुआ । डीएवी परंपरा के अनुसार बच्चों ने तिलक लगाकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया । एनसीसी कैडेट्स की तरफ से उमा ईशान पाठक ने सभी सम्मानितों को गार्ड ऑनर दिया। मौके पर सभी लोगों ने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता, समग्र स्कूल प्रदर्शन शैक्षणिक गतिविधियां, और शैक्षिक मानकों और विनियमों का निरीक्षण किया । सभी लोगों ने विद्यालय की साफ सफाई, अनुशासन, परीक्षा परिणाम , खेलकूद ,पठन -पाठन तथा सीबीएसई से संचालित सभी क्रियाकलापों को नई शिक्षा नीति के तहत अनुकूल पाया। अजय सहगल एवं निशिकांत कर ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी निशिकांत कर ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उचित मार्गदर्शन दिया और कहा कि आप लोगों के सहयोग से यह विद्यालय अपनी बुलंदियों को छू रहा है। यहां के बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। इसी तरह यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी अनूठी पहचान बनाए। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं शैक्षणिक गतिविधियों को साझा किया।