दुमका: दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई। बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों एवं विभिन्न उपसमितियों के संयोजकों के साथ आगामी दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न समितियों के संयोजकों के साथ व्यय के आवश्यक मदों पर चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह 30 अगस्त 2024 को प्रस्तावित है और विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।
बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार शाह ने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं के टॉपरों की सूची कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आपत्ति के लिए अपलोड कर दी गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 6 अगस्त थी। कुछ आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिन पर परीक्षा विभाग विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि टॉपरों की अंतिम सूची बहुत जल्द प्रकाशित कर दी जाएगी।
बैठक में प्रॉक्टर डॉ. राजीव कुमार, सीसीडीसी डॉ. अब्दुस सत्तार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह, डॉ. सुजीत सोरेन, पीआरओ दीपक कुमार, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. सुशील टुडू, डॉ. संतोष कुमार शील, डॉ. डीएन गोराई, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. राजेश कुमार यादव, श्वेता मरांडी, डॉ. शम्स तबरेज खान, डॉ. हसमत अली, डॉ. पीपी सिंह, प्रो. आरके एस चौधरी, अमिता कुमारी, डॉ. सैमुअल किस कु, डॉ.शर्मिला सोरेन, डॉ.राजेश प्रसाद, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ.आमिर हसन, सर रीना कुमारी, डॉ. इंद्रनील मंडल, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ. बिनोद मुर्मू आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन