रांची: 18 अगस्त तक चलेगा प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम
एन एम ओ पी एस झारोटेफ के राज्य कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व निर्धारित विचारणीय बिंदुओं पर व्यापक विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम 18 अगस्त तक चलेगा।
प्रखंड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में कुछ जिला अध्यक्षों द्वारा जानकारी दी गई कि विभागीय कार्य की अधिकता के कारण पूर्व निर्धारित तिथि तक कार्यक्रम नहीं हो पाया। वहीं विभिन्न जिलों तथा संवर्गों में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्धारित प्रांतीय प्रभारियों के दायित्वों की समीक्षा की गई। वहीं निर्णय लिया गया कि आवश्यकता पड़ने पर प्रांतीय प्रभारी के जिम्मेदारियों में बदलाव करने पर विचार किया जाएगा। 11 अगस्त को निर्धारित जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम की तिथि को विस्तारित करते हुए अब 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
आगामी 14 अगस्त को राज्य के समस्त कर्मचारी अपनें कार्य स्थल पर झारोटेफ के चाटर्ड आफ डिमांड के साथ प्रदर्शन करेंगे।
वहीं 1 सितंबर को राजधानी रांची में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी प्रखंड कार्यकारिणी अपने प्रखंड से रांची जाने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार कर 18 अगस्त तक जिला कार्यकारिणी को उपलब्ध करा देंगे। जिसे जिला कार्यकारिणी 20 अगस्त तक प्रांतीय कमेटी को उपलब्ध कराएगी।
बैठक में प्रांतीय महासचिव उज्जवल कुमार तिवारी समेत प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य वर्चुअल बैठक में शामिल थे।
उक्त आशय की जानकारी प्रदेश मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार राय ने दी।