दुमका (शहर परिक्रमा)

जीवंत समाज का परिचायक है खेलकूद का आयोजन: गोपाल कृष्ण झा

दुमका: झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में गुरुवार से दुमका के कमारदुधनी स्थित फुटबॉल मैदान में भव्यता के साथ जिलास्तरीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता आरंभ हो गया। 14 अगस्त तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो, बालीवाल, तीरंदाजी, शतरंज, योग तथा कुश्ती के साथ-साथ क्रिकेट के लिए ट्रायल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाले खेलो झारखंड प्रतियोगिता में दुमका का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संथाल परगना प्रमंडल गोपाल कृष्ण झा ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी समाज में खेलकूद का आयोजन समाज की जीवंतता का परिचायक होता है।संथाल परगना के लोगों की सरल और सहज जीवन शैली में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां के खिलाड़ी विभिन्न स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिला को गौरवांवित करते आ रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एक बार फिर से दुमका के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने सही तकनीक के साथ बच्चों को अपने खेल का अभ्यास करने की बात कही।
इसस पूर्व कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय जरमुंडी तथा जामा की बच्चियों के द्वारा बजाए गए शानदार बैंड की धुन पर विभिन्न प्रखंड से आए खिलाड़ियों ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय मसलिया की छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में लोटा पानी से अतिथियों का स्वागत किया। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए आगामी छ: दिनों तक चलने वाले विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंच का संचालन शिक्षक मदन कुमार ने किया।
इस अवसर पर सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 17 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा तथा इसी आयुवर्ग के बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय दुमका टीम की खिलाड़ी, इसी प्रतियोगिता में बेस्ट कोच आंके गये शारीरिक शिक्षक रमानंद घोष तथा राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाली प्लस टू उच्च विद्यालय ठाढ़ीहाट खुशियाम, रामगढ़ की छात्रा संगीता हांसदा को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संगता ने ही उद्घाटन समारोह में मशाल लेकर दौड़ लगाई तथा खिलाड़ियों का शपथग्रहण कराया था।
17 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए आयोजित 3000 मीटर की दौड़ में सोकल किस्कू तथा चंदन कुमार,1500 मीटर की दौड़ में सोकल किस्कू तथा देना टुड्डू, 800 मीटर की दौड़ में सप्तम मुर्मू तथा सुभाष मुर्मू,400 मीटर की दौड़ में अमरनाथ किसृकू तथा सुभाष मुर्मू, 200 मीटर की दौड़ में सौरभ कुमार दर्वे तथा वकील सोरेन, 100 मीटर की दौड़ में साहिल कुमार दर्वे तथा रंजीत टुडू क्रमशः पहले तथा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग के 3000 मीटर की दौड़ में टीनू सिंह एकमात्र खिलाड़ी ने भाग लिया जबकि 1500 मीटर की दौड़ में निशा कुमारी तथा संजोली सोरेन, 800 मीटर की दौड़ में गिनी टुडू तथा माहफुल मरांडी, 400 मीटर की दौड़ में सुमित हेंब्रम तथा उर्मिला मुर्मू, 200 मीटर की दौड़ में अलीशाबेन मुर्मू तथा अरिका कुमारी क्रमशः पहले तथा दूसरे स्थान पर रहीं।
आयोजन को सफल कराने में झारखण्ड शिक्षा परियोजना के क्षेत्रीय प्रबंधक सूरज पाण्डेय, शारीरिक शिक्षक अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश ठाकुर, रेशु आनंद, दीपक कुमार मंडल, हितेश कुमार साह, उषा किरण मुर्मू, उत्पल पाल, रमानंद घोष, अरका घोष, सुरेन्द्र टुडु, रुद्रप्रकाश तिवारी, गिरिजाशंकर प्रसाद, पाले खां, सुहागनी मुर्मू, श्रीकांत सहाय, राजेश कुमार, सुमन कुमार, काजल हाजरा, इन्दु कुमारी, शक्तिभूषण, पप्पू कुमार यादव तथा सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

रिपोर्ट- आलोक रंजन