15 अगस्त तक पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत् विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है: दुमका उपायुक्त
दुमका: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से योग्य लाभुकों को जोड़ने हेतु किए जा रहे कार्यों को लेकर जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार आवेदनों की एंट्री तथा लाभुक को योजना से जोड़ने हेतु प्रचार प्रसार कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य कर योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त तक पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत् विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं से इस योजना का आवेदन लेने के लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया को आसान करते हुए सभी लाभुकों से ऑफलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इसे सुनिश्चित कर ले कि जो महिलाएं आवेदन करने पंचायत भवन पहुंचेंगी उन्हें ज्यादा इंतजार न करना पड़े। उनसे आवेदन के साथ यह चार दस्तावेज (आधार कार्ड की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो) लेकर रिसीविंग दे दें। बाकी ऑनलाइन एंट्री की प्रक्रिया भी जल्द करते हुए सभी को इस योजना से जोड़े।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए, सहायक समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन