दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: विश्वविद्यालय में 12-17 अगस्त तक मनाया जाएगा एंटी रैगिंग सप्ताह

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका परिसर में 12 से 17 अगस्त 2024 तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा। यूजीसी के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाए जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मालूम हो कि 12 अगस्त2024 एंटी रैगिंग दिवस है और यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को पूरे सप्ताह एंटी रैगिंग सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। विवि द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 12 अगस्त 2024 को छात्रों के बीच निबंध और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, 13 अगस्त2024 को छात्रों के बीच पोस्टर और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जबकि 14 अगस्त 2024को छात्रों को एंटी रैगिंग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी और 17 अगस्त को उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 17 अगस्त 2024 को विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में होगा।
उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति का गठन किया है। स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कमल शिवकांत हरि, स्नातकोत्तर संथाली विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित मुर्मू, स्नातकोत्तर भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापक कृष्णा कुमारी को उस आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है। साथ ही इन कार्यक्रमों के आयोजन को सुनिश्चित करने तथा डॉक्यूमेंटेशन करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों को दी गई है। उक्त सेल में स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.एस एल बोंदिया को समन्वयक बनाया गया है, जबकि दीपक कुमार, डॉ.बिनोद मुर्मू, श्वेता मरांडी तथा डॉ.चंपावती सोरेन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन