देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ब्रह्मा कुमारीज द्वारा ‘सीक्रेट ऑफ़ सेल्फ इंपावरमेंट’ विषय पर विवेचना कार्यक्रम का आयोजन


ब्रह्मा कुमारीज देवघर शाखा द्वारा स्थानीय आई एम ए  हाल में “सीक्रेट ऑफ़ सेल्फ इंपावरमेंट” विषय पर विवेचना का। आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जी वी पंत हॉस्पिटल, दिल्ली के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट सह डायरेक्टर – प्रोफेसर डॉ मोहित गुप्ता ने विस्तृत विवेचना की । डॉ॰मोहित गुप्ता अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ कार्डियोलॉजी के फेलो समेत अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सोसाइटी से जुड़े हैं। वे ऑक्सफोर्ड ,कैंब्रिज ,आईआईटी, आई एम एएम ,आरबीआई, नीति आयोग सहित अनेकों जगह व्याख्यान दे चुके हैं।
इस कार्यक्रम में शहर के 100 से भी अधिक निजी व सरकारी चिकित्सकों ने हिस्सा लिया l
आत्म सशक्तिकरण पर उन्होंने बताया कि हमारी धारणाएं हमारी वास्तविकता को आकार देती है। प्रत्येक क्षण को स्वीकार करने और इस प्रक्रिया में आनंद खोजने से एक पूर्ण जीवन प्राप्त हो सकता है l अपने उद्देश्य की खोज से हमारे जीवन को अर्थ और दिशा मिलती है। छोटे सतत परिवर्तन हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में उल्लेखनीय परिणाम ला सकते हैं। डॉक्टर मोहित गुप्ता ने हमें अपनी भावनाओं के प्रति सचेत रहने और हम कैसा महसूस करते हैं इसके बारे में सचेत निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डाक्टर मोहित गुप्ता ने आवश्यकता पडऩे पर मार्गदर्शन लेने और दूसरों की मदद करने के महत्व पर जोर दिया l उन्होंने बताया कि क्रोध , चिड़चिड़ापन, घृणा, ईर्ष्या, प्रतिस्पर्धा, आलोचना, शिकायत और अपेक्षा ये मन के 8 भाव हमें कमजोर करते हैं राजयोग के अभ्यास से हम अपने  मन को शक्तिशाली बना सकते हैं l ज़िन्दगी को मैंने इस तरह आसान कर लिया किसी से माफी मांग ली किसी को माफ कर दिया। आपने वैज्ञानिक शोध के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह सकारात्मक संकल्पों से हम अपनी आनुवंशिक उम्र को घटा सकते हैं और स्वास्थ्य व खुशनुमा जीवन बिता सकते हैं l
ब्रह्मा कुमारी देवघर की मुख्य संचालिका रीता दीदी ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कहा कि डॉक्टर गुप्ता के द्वारा साझा की गई अंतर्दृष्टि के आलोक में चिकित्सा जगत के ज्ञान व बुद्धिमत्ता का संगम निश्चित ही समाज के लिए अभूतपूर्व कल्याणकारी होगा। उनका मार्गदर्शन प्रमाणित करता है कि सशक्तिकरण व प्रेरणा किसी विशेषज्ञता की मोहताज नहीं l
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ,डा राजीव पाण्डेय ,डॉ॰ गौरी शंकर आईएमएफ सचिव ,डाक्टर चौरसिया सहित शहर के अनेकों अनेक चिकित्सक मौजूद थे l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अनेकों ब्रह्मा कुमार भाई, बहनों का योगदान रहा।
संवाददाता: अजय संतोषी