देवघर: डिवाईन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में बड़े ही धूमधाम वह हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यकम में बच्चे और शिक्षिकों के साथ ही बच्चों के अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन किया गया तथा बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसमें देशभक्ति गाने, नृत्य, भाषण इत्यादि शामिल किये गए। अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रस्तुति का आनंद लिया और बच्चों की सराहना की।
मौके पर विद्यालय की सचिव ममता किरण ने कहा की स्वतंत्रता दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान की भी याद दिलाने वाला दिन है और यह हमें देश की एकता और अखंडता की दिशा में प्रयास करके एकजुट रहने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा की हम सबको प्रयास करना है की हम अपनी इस स्वतंत्रता का सही उपयोग करते हुए अपने देश की तरक्की के लिए खुद को तैयार करें। श्रीमती ममता किरण ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों के साथ ही विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए के के इन स्टेडियम व पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं। सभी बच्चों व उपस्थित अभिभावकों के बीच प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।