देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जिला अध्यक्ष अलकनंदा बक्शी का इनरव्हील क्लब बाबाधाम में दौरा

16 अगस्त 2024 को इनर व्हील क्लब बाबाधाम द्वारा जिला अध्यक्ष अलकनंदा बक्शी का देवघर आगमन पर अध्यक्ष निधिराज एवं सचिव रीमा केशरी द्वारा स्वागत किया गया ।मौक़े पर क्लब की सीजीआर सारिका साह भी मौजूद थी ।ज़िला अध्यक्ष द्वारा इनर व्हील बाबाधाम द्वारा किए कार्यों का का दौरा किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने क्लब के 2024-25 सत्र के लिए तैयार की गई फाइलों और परियोजनाओं का निरीक्षण किया। क्लब के सदस्यों और कार्यकारिणी को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने समाज सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता की सराहना की।

अलकनंदा बक्शी ने इस वर्ष के थीम “Heartbeat of Humanity” और लक्ष्यों “CELEBRATE” के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस थीम के माध्यम से हमें मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित होना चाहिए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।मौक़े पर क्लब अध्यक्ष निधिराज ,सचिव रीमा केशरी,उपाध्यक्ष सोनी खेतान,कोषाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ,आईएसओ अमृता छावछारिया,एडिटर नेहा केशरी ,एग्जीक्यूटिव सदस्य सोनी केशरी जूही मोदी आकांक्षा अग्रवाल और इनर व्हील के और सदस्य अंशु केशरी अलका गुप्ता भी मौजूद थी
ज़िला अध्यक्ष द्वारा इनर व्हील बाबाधाम क्लब में तीन नये सदस्य पल्लवी केशरी,रूबी कुमारी ,सुप्रिया चौधरी ने नए स्तर का शपथ लिया।

क्लब के सदस्यों के साथ बातचीत में, उन्होंने उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया और भविष्य की परियोजनाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। बक्शी ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “इनर व्हील क्लब बाबाधाम ने हमेशा समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा है और उसे निभाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। मैं आश्वस्त हूँ कि यह क्लब इस वर्ष भी इसी जोश और उत्साह के साथ काम करेगा।”

इस दौरे ने क्लब के सदस्यों को उत्साहित किया और उन्हें आगामी सत्र में अधिक ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। क्लब अध्यक्ष निधिराज और अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष अलकनंदा बक्शी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया।

इस दौरे के साथ, इनर व्हील क्लब बाबाधाम ने सत्र 2024-25 के लिए समाज सेवा की दिशा में नए संकल्पों के साथ अपने कदम बढ़ाए हैं।