देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ए.एस. बीएड कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया समापन समारोह

बी.एड. सत्र 2022-24 की फाइनल रिजल्ट आने के साथ सत्र की समाप्ति पर शनिवार 17 अगस्त को ए. एस. कॉलेज में विद्यार्थियों के द्वारा समापन समारोह का आयोजन किया गया! इस मौके पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को भारत माता की एक सुंदर सी प्रतिमा भेंट किया जिसे B.Ed डिपार्टमेंट के हाल में स्थापित किया गया जिसपे पूर्व प्रिंसिपल डॉ. अशोक शर्मा ने माल्यार्पण किया तथा विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया तत्पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर बच्चों को भारत माता के प्रति राष्ट्रीय भावना प्रज्वलित करने का आशीर्वाद दिया तत्पश्चात सभी विद्यार्थी गण ने पुष्पांजलि अर्पित किया व किया वह अपने देश व संविधान के प्रति सदैव वफादार रहने व राष्ट्र भावना का विकास करने के सात अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लिया व प्राप्त शिक्षा के जरिए देश सेवा का संकल्प लिया! तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग कल का प्रस्तुति किया छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य से सब का मन मोह लिया वहीं छात्रों ने देश सेवा पर आधारित प्रेमचंद की एक नाटक की प्रस्तुति कर सबको सम्मोहित कर दिया! कार्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्य नीलिमा वर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु कुछ टिप्स दिएे! तत्पश्चात प्रोफेसर डॉक्टर अभय सिंह भविष्य में उच्च शिक्षा का महत्व पर अपना विचार दिया और बच्चों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया! तत्पश्चात बी. एड. विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्नैह प्रदान कर आशीर्वाद देतें उज्जवल भविष्य का कामना किया!
मौके पर प्रोफेसर डॉ राजेश राज, डॉ उमा सिंह, डॉ पूनम ठाकुर, डॉक्टर विनीता रानी, डॉ अंजना यादव, बी.एड. डिपार्टमेंट का बड़ा बाबू उमेश रवानी समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिका गण उपस्थित थे! वहीं विद्यार्थियों में मॉनिटर अरुण कुमार यादव रितेश कुमार पंकज दास सिद्धार्थ मेहरा मोहन दास मिथिलेश शाही नीरज कुमार गुप्ता अरविंद यादव सुमित कुमार लालधन बेसरा दिनेश दास राजीव मेहरा छोटू कुमार विवेक कुमार सिंधु कुमारी,संजू कुमारी पल्लवी कुमारी निमिषा मिश्रा समेत सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे

संवाददाता: अजय संतोषी