देवघर: डीएवी कास्टर टाउन में राखी बनाओ एवं थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 18.08.2024 को स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन, देवघर में बच्चों की रचनात्मक कौशल को विकसित करने के लिए कक्षा तृतीय से पाँचवीं तक के बच्चों के लिए राखी बनाओ और छठी व सातवीं के लिए थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर राखियांँ बनाईं और थाली सजाईं।
राखी बनाओ प्रतियोगिता के लिए श्रेयसी सिंह व मंदिरा मुखर्जी को प्रथम,अनुप्रिया मरांडी व आराध्या को द्वितीय,पार्थ सारथी को तृतीय तथा रेयांश शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वहीं थाली सजाओ प्रतियोगिता के लिए शिवानी कुमारी को प्रथम,सिद्धि सिंह को द्वितीय,रितिशा किरण व शरण्या सृजन को तृतीय तथा सोनल गुप्ता व ऋषिका कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएंँ दीं। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों की रचनात्मक कौशल को सराहनीय बताया।उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांँधती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा करने, उन्हें प्यार करने तथा विपरीत स्थिति में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने का वचन देते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।