दुमका: नदी में डूबने से हुई सातवीं के छात्र की मौत, घर मे मातम
जामा थाना क्षेत्र के महारो मयूराक्षी नदी से गुरुवार के सुबह 12 वर्षीय एक छात्र के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना सरसाबाद पंचायत के मुखिया राजु पुजहर को ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलते ही मुखिया नदी के पास पहुंचे और ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकाला। मुखिया द्वारा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक छात्र की पहचान जामा थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के कुकुरतोपा गांव के मारियानुस सोरेन पिता मनोज सोरेन के रूप में हुई। मृतक छात्र महारो में भाड़े के घर में रहकर संत जेवियर स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। वह बुधवार से ही गायब था। उसके दोस्त छात्र उसको खोज रहे थे। बुधवार को देर शाम तक उसके नहीं लौटने पर उसके दोस्त छात्र काफी निराश थे। गुरुवार को सुबह शव मिलने पर उसके दोस्तों के बीच मातम छा गया। उधर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना की सूचना संत जेवियर स्कूल को प्राप्त होते ही स्कूल का माहौल भी गमगीन हो गया।
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि छात्र की मौत स्नान करने के दौरान डूबने से हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही बात का पता चलेगा। मृतक छात्र के परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे