दुमका: होनहार छात्र आदित्य कुमार साह को किया गया सम्मानित
दुमका: शुक्रवार का दिन डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका परिवार के लिए बहुत ही सुखदायी था। विद्यालय के इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय का होनहार छात्र आदित्य कुमार साह का चयन स्नातक के पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के देश के सबसे सम्मानित एवं उत्कृष्ट कॉमर्स कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में होने पर प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा आदित्य कुमार साह को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ साथ आदित्य कुमार साह को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि विद्यालय के होनहार छात्र आदित्य कुमार साह का चयन देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज में होने पर विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे दुमका के लोग प्रफुल्लित है।
पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा ने कहा कि आदित्य के चयन से जो खुशी मिल रही है वह बहुत ही सुखद एवं अविस्मरणीय है। डॉ. झा ने कहा कि विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण एवं शिक्षकों के उत्कृष्ट अध्यापन शैली के कारण यहाँ के छात्र छात्रा हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहते हैं। आदित्य कुमार साह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावे विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण एवं शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता को देते हुए कहा कि राजीव सर का अध्यापन शैली अनूठी एवं उत्कृष्ट हैं।
कॉमर्स शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता ने आदित्य कुमार साह को बेहतरीन सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब छात्र जीवन मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता के सीढ़ी पर चढ़ते जाता है तो वह एक शिक्षक के लिए अमूल्य गुरुदक्षिणा एवं सेवाकाल का सबसे कीमती एवं कभी न भुलने वाला पुरस्कार होता है। श्री राजीव बताया कि आदित्य कुमार साह दुमका प्रखण्ड के कोदोखीचा गाँव का रहने वाला है। उसके पिताजी एक एलआईसी एजेन्ट हैं। श्री राजीव ने बताया कि आदित्य कुमार साह माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 483 अंक प्राप्त जिला टॉपर एवं इंटरमीडिएट कामर्स बोर्ड परीक्षा मे 458 अंक प्राप्त कर कॉमर्स में जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।श्री राजीव ने बताया कि आदित्य कुमार साह को 2024 के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कुल 800 अंक में 752 अंक प्राप्त हुआ है जो विद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला है।
सम्मान समारोह में उपस्थित विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राज हंस, शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय,राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी, रूपेश कुमार झा, संजय कुमार सिन्हा, श्रीनिवास रजक, लखी टुडू, विद्यासुंदर नन्दी, प्रकाश कुमार घोष, दिलीप कुमार, शिवराम सिमोन टुडू, अंजू एलीना किस्कू, राजेश कुमार साह, पवन कुमार एवं हीरा लाल बेसरा के अलावे पूरे विद्यालय परिवार के सदस्यों ने आदित्य कुमार साह को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मंगल जीवन की कामना की है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन