देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल मे मना कृष्ण जन्मोत्सव
झौंसागढ़ी, दु:खी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में, जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कृष्ण जन्मोत्सव प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों के साथ मनाया गया। सभी छोटे-छोटे बच्चे सुंदर और मनोहारी रूप में सज कर आए थे। लड़के बालकृष्ण बने थे तो लड़कियां राधा रानी ।
प्राचार्य के. मूर्ति ने कृष्ण कथा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और कथा के अंत में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की । हाथी- घोड़ा पालकी, मदन गोपाल की ” शोर से पूरा प्रशाल गूंज उठा।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुति दी और कक्षा एक और दो के बच्चों ने गोविंदा आला रे की धुन पर नाचते हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम को संपन्न किया।
वहीं प्री नर्सरी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा के.जी के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।
कक्षा एक तथा दो के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर प्री प्राइमरी के बच्चों का मन मोह लिया। जिससे बच्चे तो बच्चे, बच्चों के साथ शिक्षिकाएं भी थिरकती नजर आए।
अंत में सभी ने मिलकर हरि नाम का संकीर्तन किया। बाल कृष्ण लला झूले पर विराजमान थे जिसे कुछ बच्चों ने बारी-बारी से झूला झुलाया।
कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने ग्रुप फोटोग्राफी करवाई तथा अल्पाहार का आनंद लिया और घर को प्रस्थान किया।
बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण शिक्षिका रिया झा, अंजली गुप्ता, वाणी कुमारी, सुमन जजवाडे तथा सोनल भारद्वाज ने दिया जबकि शिक्षिका मीनाक्षी झा, वैष्णवी कुमारी, आराध्या मिश्रा, सुप्रीता कुमारी, निशी सिंहा, खुशबू कुमारी, विशाखा केसरी, अनु शर्मा, श्रुति गुप्ता, बिंदु कुमारी, मामूनी कुमारी, रजनीगंधा तथा विनीता केसरी के सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
अंत में प्राचार्या के. मूर्ति ने सभी अभिभावकों को इतने सुंदर वेशभूषा में अपने बच्चों को सजाकर भेजने के लिए आभार व्यक्त किया ।