रौनियार वैश्य महिला समिति और श्रील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल में भोजन वितरण
आज दिनांक 24 अगस्त, शनिवार को रौनियार वैश्य महिला समिति के बैनर तले, पुरनदाहा देवघर, दुलारी कोठी निवासी श्यामा देवी के द्वारा उनके दिवंगत पति की पुण्य स्मृति में सदर अस्पताल मे संचालित श्रील फाउंडेशन के भोजनालय के माध्यम से करीब 200 जरूरतमंद लोगों को पूरी, सब्जी एवं मिठाई का भोजन कराया गया। जिसमें उनके पौत्र तेजस गुप्ता व परिवार के सदस्यों के साथ-साथ रौनियार वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष लाजवंती गुप्ता, सचिव कंचन मूर्ति साह, उपाध्यक्ष डॉक्टर के पल्लवी, पूर्व सचिव ममता गुप्ता तथा कार्यकारिणी से निशा गुप्ता, संध्या गुप्ता, कंचन गुप्ता आदि उपस्थित थी।
सर्वप्रथम भोग दिवंगत आत्मा को समर्पित कर लोगों के बीच भोजन की शुरुआत की गई। सभी सदस्यों ने मिल बांटकर रसोई बनाई व लोगों को बड़ी श्रद्धा से परोसा भी।
सचिव कंचन मूर्ति साह ने श्रील फाउंडेशन के सचिव राकेश वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि श्रील फाउंडेशन के माध्यम से लोगों को एक ऐसा अच्छा प्लेटफार्म मिला है कि अगर कोई समाज के जरूरतमंदों के बीच अन्न दान का पुण्य लेना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं।
सब कुछ उपलब्ध है, बस आप आए और अपनी इच्छा जाहिर कर राशि से सहयोग करें। सारी व्यवस्था फाउंडेशन के द्वारा कर दी जाएगी और सबसे बड़ी बात अस्पताल परिसर में होने के कारण बड़ी संख्या में जरूरतमंद इससे लाभान्वित होते हैं।