देवघर आईएएस अकादमी का मनाया गया प्रथम वर्षगांठ
दिनांक 27.08.24 को देवघर आईएएस अकादमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के संस्थापक अमित कुमार और सह-संस्थापक कुमार आनंद मौजूद थे।
मौके पर अभियर्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नारी सुरक्षा’ विषय पर वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को को संस्थान के सह-संस्थापक कुमार आनंद ने पुरस्कृत किया। और बच्चों को ज्ञानपरक वातावरण में स्वस्थ प्रतियोगी भावना से तैयारी करने का संदेश दिया।
संस्थान के अकादमिक प्रमुख भारत के जानेमाने शिक्षक सह लेखक नीरज नचिकेता ने हैदराबाद से ऑन लाइन जुड़ते हुए बच्चों संग संवाद किया। उन्होंने हाल में हुए दिल्ली कोचिंग हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जीवन के महत्व पर विशेष परिचर्चा की।
ज्ञात हो की आज ही के दिन ठीक एक वर्ष पहले संथाल परगना के पहले एवं एकमात्र आईएएस कोचिंग सेन्टर जहाँ दिल्ली एवं भारत भर से श्रेष्ठ एवम अनुभवी मेन्टर्स द्वारा भौतिक तथा हाइब्रिड मोड में संघ एवं विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा की तैयारी करायी जाती है, का विधिवत उद्घाटन किया गया था। इस एक वर्ष के सफर में संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने विभीन्न केंद्र एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
मौके पर संस्थान के अन्य शिक्षक अमृत प्रत्यय, केंद्र प्रमुख रामकृष्ण, सहयोगी कृष यादव सहित काफी संख्या में अभियर्थी उपस्थित थे।