देवघर (शहर परिक्रमा)

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति नही मिलने की समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने DC देवघर व DWO देवघर को सौंपा ज्ञापन

देवघर जिले के विभिन्न B.Ed कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज एवं अन्य डिग्री कॉलेज के अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की लंबित छात्रवृत्ति को लेकर आज विद्यार्थियों का एक दल ABVP जिला SFS प्रमुख रीतेश कुमार के नेतृत्व मे डीसी देवघर और जिला कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा। हालांकि डीसी देवघर के दुमका मईया सम्मान योजना में मुख्यमंत्री आगमन के कार्यक्रम में चले जाने के कारण छात्रों की मुलाकात डीसी से नहीं हो हो पाई परंतु डीसी के नाम एक ज्ञापन स्थापना शाखा में जमा कर दिया गया. वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे से मुलाक़ात कर लंबित छात्रवृति से छात्रों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया व जल्द से जल्द छात्रवृत्ति भुगतान का आग्रह किया। अधिकांश पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति आवेदन फार्म का डीएलसी पर अटके रहने की बात कही, वही अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों ने केवल चालीस प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलने व बकाया साठ प्रतिशत की छात्रवृत्ति के जगह आवेदन पत्र पर NSP Application is not Generated लिखा मिलने की शिकायत की। इसके अलावा कई छात्रों ने कॉलेज द्वारा फीस के लिए परेशान करने की भी बात कही।

छात्रों की समस्यायो को सुनने के बाद मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे ने कुछ कॉलेज के प्रबंधक को कॉल कर छात्रों को फीस के लिए परेशान न करने का आदेश दिया व कहा की सभी लंबित छात्रवृति की जल्द से जल्द भुगतान के लिये हम अपने वरीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द छात्रवृति भुगतान की पूरी कोशिश करेंगे। छात्रों के द्वारा एक डेट लाइन की मांग करने पर उन्होंने एक माह के अंदर पूरी छात्रवृत्ति की भुगतान का पूरा आश्वासन दिया।
मौके पर चाणक्य B.Ed कॉलेज मधुपुर, मधु स्थली B.Ed कॉलेज मधुपुर, हिंदी विद्यापीठ B.Ed कॉलेज देवघर, जसीडीह B.Ed कॉलेज देवघर, शिवम B.Ed कॉलेज व आईटीआई कॉलेज देवघर समेत कई कॉलेज से राहुल शरण,बबलू कांत यादव, मिठू कुमार,सौरभ राउत,राहुल मंडल, मुकेश मंडल, राहुल कुमार, राजू कुमार, रविंद्र कुमार, असलम अंसारी, पंकज कुमार दास, मोहन दास, गौतम मेहरा सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

संवाददाता: अजय संतोषी