दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: मेट्रिक और इंटर के सफल विद्यार्थियों को आइडियल सम्मान से किया गया सम्मानित

जामा: आइडियल कंपीटिशन सेंटर खुटाबांध दुमका के तत्वावधान में निदेशक शिवनारायण दर्वे के द्वारा पंचायत भवन सिमरा में प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्ष 2024 में सफल हुए इंटर और मैट्रिक के विद्यार्थियों के बीच किया गया।
आइडियल कंपीटीशन सेंटर के द्वारा लगातार दूसरा वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवाकर महतो, विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के चैयरपर्सन डॉ.अमरेंद्र कुमार यादव, उप प्रमुख जामा पूनम देवी, ग्राम प्रधान नंदलाल दर्वे, समाजसेवी गौतम दर्वे, धनंजय प्रसाद यादव प्रफुल्ल माँझी, अर्जुन राउत, दिलीप यादव, ताराचंद राय एवं सैकड़ो छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्य अतिथि दिवाकर महतो ने सम्मान समारोह में सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन की अमूल्य रत्न है, शिक्षा से ही देश और मानव में विकास हो सकता है, निदेशक शिवनारायण दर्वे ने उपस्थित विद्यार्थियों के बीच कहा कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है तथा उन्होंने यह भी कहा गरीब बच्चों को बहुत ही कम फीस में कम्पटीशन की तैयारी अपने संस्थान में करवाया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरेंद्र कुमार यादव ने छात्राओं को कहा कि निर्भीक होकर शिक्षा ग्रहण करें जब भी आवश्यकता होगी हम सभी सहायता के लिए तैयार हैं।
प्रतिभा सम्मान समारोह में इंटर और मैट्रिक के विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, सामान्य ज्ञान की पुस्तक इत्यादि से सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में इंटर के पीयूष आनंद, जयकांत राय, राहुल राणा, मुन्ना कुमार मंडल, करण कुमार तथा वर्ग दशम के विजय मांझी सौरभ कुमार सरिता कुमारी रवीना कुमारी एवं अन्य कई। कार्यक्रम का संचालन धनन्जय प्रसाद यादव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संचालन में आकाश, सागर, करण, प्रह्लाद, गौत्तम, सुधांशु आदि का योगदान रहा।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे