दुमका (शहर परिक्रमा)

झारखंड के विकास में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है: बाबूलाल मरांडी

दुमका: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को दुमका के कन्वेंशन सेंटर में संथाल परगना के सभी महाविद्यालय के छात्रावास से आए छात्र-छात्राओं के साथ भाजपा के घोषणा पत्र सुझाव अभियान के निमित्त सीधा संवाद किए। इस बैठक का उद्देश्य भाजपा के आगामी विधानसभा चुनाव संकल्प घोषणापत्र के लिए युवाओं के विचार और सुझाव प्राप्त किया। संताल परगना के सभी छात्रावास के सभी छात्र नायक/नायिका ने अंगवस्त्र देकर बाबूलाल मरांडी जी का स्वागत किया। छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने बाबूलाल मरांडी को आदिवासी परंपरा से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
श्री मरांडी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “झारखंड के विकास में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। भाजपा का संकल्प घोषणापत्र केवल एक राजनीतिक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि झारखंड के हर नागरिक के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। हम चाहते हैं कि आपके विचार और सुझाव इसमें सम्मिलित हों, ताकि इसे और अधिक प्रभावी और प्रासंगिक बनाया जा सके।”
छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने सुझाव और विचार साझा किए, जिनमें शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने, और सामाजिक विकास के लिए नई योजनाओं की मांग शामिल थी। श्री मरांडी ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उन्हें भाजपा के घोषणापत्र में समाहित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “आपके सुझाव हमें झारखंड के भविष्य को और उज्जवल बनाने में मदद करेंगे। हम एक ऐसा प्रदेश बनाना चाहते हैं, जहां हर युवा को अपनी क्षमताओं को पूर्ण रूप से विकसित करने का अवसर मिले।”
श्री मरांडी ने भाजपा की नीतियों और योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया, जिससे छात्रों को पार्टी के विजन और मिशन की गहरी समझ मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में विकास की गति को नई दिशा मिलेगी और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
यह संवाद सत्र न केवल भाजपा के घोषणापत्र को समृद्ध करेगा, बल्कि युवाओं को भी प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित करेगा।
उक्त कार्यक्रम में विधायक अनंत कुमार ओझा, विधायक अमित मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. लुईस मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, रविकांत मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा,पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए ।

रिपोर्ट- आलोक रंजन