देवघर: श्री राणी शक्ति दादी माता जी मंदिर में त्रीदिवसीय भादो महोत्सव के दौरान चुंदरी उत्सव
श्री राणी शक्ति दादी माता जी मंदिर में आयोजित त्रीदिवसीय भादो महोत्सव के दूसरे दिन आज दिनांक 02-09-2024 सोमवार को प्रातः10 बजे चुन्दरी उत्सव मनाया गया। इस चुंदरी उत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा दादी माता जी को चुन्दरी ओढ़ाई गई और राजस्थानी लोक गीत एवं भजनों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इस दौरान
लाल चुनरिया ओढ़ के मैया आज
पधारी है, ल्याया थारी चुन्दड़ी माँ
करियो थे स्वीकार इत्यादि भजनों की प्रस्तुति की गई ।
वहीं संध्या 7.30 बजे पूजन एवं ज्योत प्रज्ज्वलन मुख्य यजमान नमिता-अजय झुनझुनवाला द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्थानीय महिला भजन गायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई ।
रात्रि जागरण में श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर के भजन गायकों ने मधुर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कीर्तन पंडित एवं उनकी भजन मण्डली ने भी रात्रि जागरण में भजनों की प्रस्तुति की ।
ज्ञात हो कि कल मंगलवार प्रातः 7 बजे से स्तुति, प्रार्थना तथा अमावस्या की धोक लगेगी। अपराह्न 2 बजे मंगल पाठ होगा, जिसमें 300 से अधिक महिलाओं
के शामिल होने की संभावना है ।
यह जानकारी श्री राणी शक्ति दादी माता जी सेवा ट्रस्ट के सचिव जगदीश प्रसाद मुन्दड़ा ने दी।