पेयजल की योजना असफल नहीं हो इसे सुनिश्चित करें: दुमका उपायुक्त
दुमका: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठके में उपायुक्त ने हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य की समीक्षा करते हुए मिशन मोड में पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेयजल की योजना असफल नहीं हो इसे सुनिश्चित करें जो भी कमियां हैं उसे दूर किया जाय।
इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं को ससमय पूरा करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने ओडीएफ प्लस विलेज, लिक्विड बेस्ड और सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट, प्लास्टिक शेड निर्माण, पंचायत स्तर पर बनने वाले सेग्रिगेशन शेड की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने उक्त के तहत होने वाले सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निदेश दिया है।
कहा कि पंचायत स्तर पर बनने वाले सेग्रिगेशन शेड हेतु भूमि चयन करते हुए कार्य को पूर्ण किया जाय। कहा कि भूमि के चयन का इस बात का ध्यान रखा जाय कि रोड कनेक्टिविटी अवश्य रहे ताकि सभी गांव से प्लास्टिक संग्रह आसानी से किया जा सके। जानकारी दी गयी कि मुखिया और जल सहिया को जमीन चिन्हित करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
इस दौरान जानकारी दी गयी कि गोवर्धन स्कीम जरमुंडी प्रखंड में प्रारंभ कर दी गयी है। इस योजना के तहत् 15 घरों को कनेक्शन दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन