दुमका: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त हुए कुल 2112 आवदेन
जामा: प्रखंड अंतर्गत चिकनियां एवं नाचनगड़िया पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के चौथे दिन लाभुकों ने कतार में खड़े होकर आवेदन जमा किये। प्रखंड के दोनों पंचायतों के शिविर में स्टॉल लगाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और आवदेन प्राप्त किये गये। वरीय पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार एवं अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराते रहे। साथ ही सभी स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकनिया पंचायत में कुल 1227 आवेदन प्राप्त किए गये जबकि नाचनगड़िया पंचायत में कुल 885 आवेदन प्राप्त किया गया। दोनों पंचायतों में कुल 2112 आवदेन प्राप्त किया गया।
इस मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सचिव सत्तार ख़ां, गौतम दर्वे, रामकृष्ण हेम्ब्रम, कमीशन सोरेन, मानव कुमार गण, संजीव कुमार दास, जितेंद्र कुमार साह सहित सभी प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे