देवघर (शहर परिक्रमा)

डिवाईन पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

डिवाईन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज विद्यालय परिसर में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्जवन तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पण कर किया गया। जिसके बाद बच्चों ने गुरु मंत्र गाकर शिक्षकों का अभिवादन किया तथा सभी शिक्षकों को तिलक लगाया तथा पुष्प व उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। बच्चों ने अपने शिक्षकों के स्वागत में कई प्रकार के नृत्य व गायन की प्रस्तुति कर शिक्षकों का मन मोह लिया। सभी शिक्षकों ने बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय की सचिव ममता किरण ने विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच उपहार वितरण किया तथा सभी को प्रोत्साहित किया। शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती ममता किरण ने सभी शिक्षकों से अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए कर्म करते रहने तथा बच्चों के लिए आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया। सचिव महोदया ने बच्चों से भी कहा की वे एक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन अपने शिक्षकों का सम्मान करें, उनकी आज्ञा का पालन करें, उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करें तथा विद्यालय को शिक्षा का मंदिर समझते हुए परिवेश को स्वच्छ बनाये रखें। सभी शिक्षकों, बच्चों व कर्मियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सचिव महोदया ने बच्चों को अपना आशीर्वाद व स्नेह दिया।