दुमका: वंचित समाज के प्रेरणास्रोत, अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने शहादत दिवस के रूप में मना कर दिया श्रद्धांजलि
दुमका: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के द्वारा गुरुवार को क्रांतिवीर शहीद जगदेव प्रसाद की 50वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। श्री मंडल ने कहा आज भी दबे कुचले पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शहीद बाबू जगदेव प्रसाद बिहार लेनिन के नाम से जाने जाते हैं। 90 प्रतिशत शोषितों के हक अधिकार एवं सरकारी संस्थाओं में संख्या के अनुपात में कभी भी भागीदारी नही मिल पाई है। केंद्रीय महासचिव रंजीत जायसवाल ने कहा बाबू जगदेव प्रसाद हमलोगों के हक अधिकार के लिए लड़ते हुए शहादत दे दिए। उनकी शहादत को बेकार जाने नहीं देंगे। केंद्रीय कोषाध्यक्ष अजीत कुमार माझी ने कहा कि जिन सात सूत्री मांगो एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए शाहिद बाबू जगदेव प्रसाद ने अपनी शहादत दे दिए उनके अरमानों को हम सभी पूरा करेंगे एवं समाज को जागरूक करेंगे।
बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिव नारायण दर्वे ने कहा कि हम अपने महापुरुषों की प्रतिमा हर जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्थापित करेंगे। समारोह को बिहारी यादव, मनोज कुमार साह, प्रदीप कुमार, पवित्र कुमार मंडल, रमेश साह, जियाधर मंडल, नारायण चंद्र वेद, सुबोध यादव, अशोक कुमार मांझी, हरेन मंडल, हरिनाथ कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन