देवघर (शहर परिक्रमा)

धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर का 67वां श्री श्याम महोत्सव

श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर का 67 वां श्री श्याम महोत्सव आज भक्ति रस की प्रकाष्ठा के साथ श्याम रस से साराबोर भक्तों के बीच बड़े ही धूमधाम से संध्या 7:30 बजे ज्योत प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर शीश के दानी हारे के सहारे प्रभु श्री श्याम का कोलकाता से आए फूलों एवं कुशल कारीगरों के द्वारा बड़ा ही मनमोहन मनभावन अलौकिक श्रृंगार किया गया।
इस महोत्सव के मुख्य यजमान मधुरंजन मालवीय ने अपने पूरे परिवार के साथ ज्योत प्रज्वलित की इसके साथ ही प्रभु श्री श्याम के भक्ति रस की बौछारें भजनों के माध्यम से महाप्रवाह के रूप में प्रारंभ हो गई।


इस महोत्सव के विराट आयोजन को सफल करने के साथ-साथ हर विघ्न बाधा को दूर करने हेतु विघ्नहर्ता श्री श्री गणेश जी महाराज का आह्वान सर्वप्रथम भजनों के माध्यम गिरिजानंदन थाने निमंत्रण श्याम मंडल के माहे श्याम को उत्सव है। श्री श्याम कीर्तन मंडल के पूर्व मंत्री सह गायक श्री श्याम सोंथालिया, उपाध्यक्ष सह कीर्तन मंत्री रोहित सुल्तानिया सहित मंडल के सदस्यों द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।


भगवान से भी ऊंचा पद प्राप्त गुरुदेव की वंदना याद आती है हमें घनश्याम की इसके बाद कर उनका भी आह्वान इस महोत्सव में किया गया। बाबा बैद्यनाथ की पवित्र नगरी में विराजमान प्रभु श्री श्याम के इस विराट महोत्सव मैं औघड़ दानी भोले बाबा का आह्वान डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा डम डम डमरू बजाना होगा एवं इसके बाद संकट मोचन वीर बजरंगबली सालासर वाले बालाजी अंजनी को लाल निराला रे अंजनी को महाराज की स्तुति की गई।
अब शुरू होती है शीश के दानी महा बलवानी की अमर गाथा, गुणगान, महिमा बखान भक्ति भाव से ओत प्रोत, भजनों की बरसात धन्य घड़ी धन्य भाग हमारो लीले चर श्री श्याम पधारो करो स्वागत बाबा को, अब तो आजा करके बाबा लीला सवारी रे तेरे होते केया बिपदा पीरगी भारी रे, करता रहो गुनगुन प्रभु तो ऐसा वरदान तेरा नाम ही लेते लेते। और पूरा भक्तों से भरा प्रार्थना कच्छ झूम-झूम कर नाच नाच कर अपने दिलबर खाटू वाले बाबा श्याम को रिझाने लगा। गजब का भक्ति रस का नशा और अजब बाबा का श्रृंगार!
यह श्याम सरोवर है बाबा की धरोहर है हमारे सहयोगी संस्था इस अंदाज मैं हाजरी लगाई गई। इस बीच प्रभु श्री श्याम कलयुग अवतार को छप्पन भोग अर्पण किया गया। बाद सहयोगी और गुरु भाई संस्था श्री श्याम मित्र मंडल हावड़ा के सदस्य गन पूरे ताम झाम से बाबा को एक से एक मनमोहक भजनों के द्वारा खाटू वाले प्रभु श्री श्याम को रिझाने लगे। इसके बाद हमारी सहयोगी संस्था श्री श्याम भक्त मंडल भागलपुर के सदस्य के द्वार बाबा को मीठे-मीठे भजनों से रिझाया गया भागलपुर से आए बाबा के अनन्य लाडले मिकी जी कोलकाता से पधारे हम सबों के जाने पहचाने भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगवाने , लव अग्रवाल एक से एक भजन स्तुति के द्वारा भक्तों को प्रवाहित गंगा में स्नान करवाया एवं प्रभु श्री श्याम को रिझाया।
रात्रि प्रहर के अंतिम समय तक पूरा प्रार्थना कच्छ भगवान के भक्तों से खचाखच भरा रहा है और ऐसा लगता था कि भक्त और भगवान के बीच की दूरी खत्म हो गई भक्त सीधे-सीधे भगवान से बातें कर रहे हैं और भगवान भी मुस्कुराकर इस प्रार्थना कक्ष में भक्तों की हर बात बड़े ध्यान से सुन रहे हैं।
इस विराट आयोजन की पूरी व्यवस्था मे श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर के सम्मानित सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी तन मन से लगे हुए हैं।
08 सितंबर रविवार मध्य रात्रि तक यह कार्यक्रम चलेगा
यह जानकारी मंडल के उपाध्यक्ष सा मीडिया प्रभारी मीडिया प्रभारी रोहित सुल्तानिया ने दी।