देवघर जिला बार एशोसियेशन ने अधिवक्ताओं हेतु लिए फैसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति जताया आभार
आज देवघर जिला बार ऐसोसियेशन के आम अधिवक्तागण की एक असाधारण और स्वतःस्फूर्त बैठक देवघर जिला अधिवक्ता संघ भवन के हाल नम्बर 8 में 1:30 बजे हुई। जिसमें अधिवक्तागण ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा अधिवक्तागण के कल्याण हेतू कल किये गये फैसले का हार्दिक स्वागत करते हुए हेमंत सोरेन और उनकी सरकार के प्रति अधिवक्ता समाज की ओर से आभार प्रकट करते हुए हेमंत सोरेन और उनके मंत्रीमंडल के सहयोगियों के साथ साथ सरकार के महाधिवक्ता, प्रधान सचिव विधि विभाग को भी धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए झारखंड राज्य प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के संयोजक और देवघर के प्रख्यात अधिवक्ता अशोक कुमार राय ने कहा कि अधिवक्ता समाज का इतिहास है हम किसी का कर्ज सूद सहित उतार कर ही रहते हैं और झारखंड राज्य सरकार ने जो अधिवक्तागण के लिए ऐतिहासिक कल्याण कार्य किया है। उसके लिए हम हेमंत सोरेन को भी सूद सहित आभार लौटाकर ही रहेंगे। देवघर जिला बार ऐसोसियेशन के महासचिव कृष्ण धन खवाड़े ने झारखंड सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए झारखंड राज्य सरकार को आज के बैठक का लिखित प्रस्ताव भेजकर धन्यवाद देने की घोषणा की।
अधिवक्तागण रणधीर सिंह उर्फ पिंटू, रमेश राव और फाल्गुनी मरीज ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए विस्तार से बताया कि वकीलों को पांच लाख तक के ग्रूप बीमा, स्वास्थ्य बीमा के साथ साथ अधिवक्तागण को 14000 ₹ प्रतिमाह पेनशन और स्वेच्छापूर्वक सेवा निवृति अथवा मृत्यु पर छ से आठ लाख ₹ की राशि मिलेगी। अधिवक्तागण, पुर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव और पुर्व महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा ने नये कनीय अधिवक्तागण को पांच हजार रुपए प्रतिमाह की राशि देने के झारखंड सरकार के निर्णय की प्रशंसा की और इस अवसर पर अधिवक्तागण सर्वश्री अब्दुल रहमान अंसारी, चंद्र किशोर राय, कपिलदेव राणा, हरेकृष्ण राय, से•नि• जज और अधिवक्ता चंद्र शेखर पांडेय, महामाया राय, रमेश कुमार तिवारी, देव नारायण मंडल और जमा हुए बड़ी संख्या मे अधिवक्तागण ने उत्साहित होकर हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए अविलंब Advocate Protection Ordinance जारी करने की मांग झारखंड सरकार से की।