गणेश पूजा हिन्दू धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार भगवान गणेश की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है, जो बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं।
गणेश पूजा आमतौर पर 10 दिनों तक चलती है, जो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से प्रारंभ होती है और अनंत चतुर्दशी तक चलती है। इन 10 दिनों में, भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है, और प्रतिदिन उनकी पूजा और आराधना की जाती है। देवघर में भी गणेश चतुर्थी पर धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान बाबा मंदिर और समितियों के साथ भक्तों ने अपने घर पर भी गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया।
शहर परिक्रमा की टीम द्वारा संवाददाता अजय संतोषी के अगुआयी में एक रिपोर्ट:-
बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर स्थित भगवान गणेश की स्थापित प्रतिमा की गणेश चतुर्थी को वार्षिक पुजा
बाबा मंदिर भीतरखनड में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा
हाथी पहाड़ में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। यहाँ 2007 से लगातार पूजा की जा रही है। इस समिति के अध्यक्ष आदर्श परिहस्त, उपाध्यक्ष अभिषेक नरौने व पुजारी बालकृष्ण महाराज पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
हरी किशुन साह लेन में होने वाली मुम्बइया धमाका 5 स्टार क्लब गणेश पूजा समिति का यह 39वां साल है। विवेक केशरी और विष्णु केशरी बताते हैं कि इस क्लब के लिए मुंबई से मूर्ति लाई जाती है और इसका विषर्जन सुल्तानगंज में किया जाता है।
पेड़ा गली सनबेल बाजार में होने वाली मुम्बइया धमाका न्यू सेवन स्टार क्लब द्वारा 1976 से लगातार पूजा की जा रही है। इस बार यहाँ की मूर्ति राम मंदिर के थीम पर बनाई गई है। यहाँ शुभम केशरी, सत्यम केशरी, पियूष केशरी, प्रीतम केशरी, शोभित केशरी, दीपक, उज्जवल, सौरभ, अमन, मयंक इत्यादि सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
हड़बड़िया गली, बड़ा बाजार में 1965 में स्थापित धमगज्जड समाज गणेश पूजा समिति द्वारा धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। यहाँ अध्यक्ष ललन कुमार साह, संरक्षक प्रेम केशरी, कोषाध्यक्ष अंकित कसेरा, सदस्य सुरज कसेरा, प्रिंस, यश केशरी, अमित, मुकुंद, चिंटू इत्यादि लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं।
डोमासी अवस्थित यशष्वणी समाज गणेश पूजा समिति द्वारा पूजा का यह तीसरा साल है। यहाँ केशव नरौने, कौशिक नरौने पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
मंदिर मोड़ अवस्थित गणेश मंदिर में विधि विधान से 1954 से ही गणेश पूजा हो रही है। यहाँ उदय नारायण परिहस्त बताते हैं कि यह संताल परगना का पहला गणेश मंदिर है जिसकी स्थापना 1954 में हुई थी। लेकिन तब कच्चे खपड़ैल मकान में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती थी। 1988 में गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। यहाँ उदय नारायण परिहस्त, राजेश मोदी, केशु भाई पटेल, आंनद मिश्रा, अमित परिहस्त, मिंटू चौधरी इत्यादि लगातार सहयोग करते रहे हैं।
बैद्यनाथपुर अवस्थित क़ृषि बाजार में क़ृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा पिछले 5 वर्षों से गणेश पूजा की जा रही है। यहाँ शम्भू मंडल, लखी चंद, अजीत सिंह, अजीत, मुकेश, सुमन साह, धर्मेन्द्र, प्यारेलाल पंडा के साथ पुजारी सौरभ कौशिक इत्यादि पूजा को सफल बनाने में लगे हैं।
शिवगंगा तट अवस्थित श्री गणेश कला मंदिर में लगातार 1911 से ही पूजा हो रही है। संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिनोदानन्द झा, सरदार पंडा जैसे लोग इस मंदिर के ट्रष्टी रह चुके हैं। संयुक्त बिहार के मंत्री कृष्णा नन्द झा, मोती लाल द्वारी, दुर्लभ मिश्र, पन्ना लला मिश्र, सर्वेश्वरदत्त द्वारी, बिनोद द्वारी, पुजारी गोपाल पंडित, कौड़ी मठपती, जयनारायण श्रृंगारी, दिलीप श्रृंगारी, रामनाथ नरौने, प्रेम नाथ पाण्डेय, मिथिलेश मिश्र, बंटी झा, कार्तिक पलीवार, राजा मिश्रा इस पूजा में सहयोग और सहभागिता निभाते हैं। वहीं यहाँ हर मास शुक्ल पक्ष के चौठ में गणेश जी की पूजा की जाती है।
राजा बगीचा स्थित ह्रदला कुंड हरिजन कॉलोनी गणेश पूजा समिति द्वारा पूजा
राजा बगीचा स्थित एक घर में 2011 से ही मूर्ति स्थापित कर गणेश पूजा उत्सव मनाया जाता है। यहाँ दिलीप कुमार केशरी, रेबू देवी, नवनीत कुमार, अंजू देवी, हर्ष, राजाराम केशरी इत्यादि पूजा हेतु सहयोग में लगे हुए हैं।
जलसार रोड, देवघर में सिध्दि विनायक क्लब पिछले 11 वर्षों से लगतार गणेश पूजा का आयोजन करती आ रही हैं। जहाँ पुजारी सोनू तिवारी द्वारा विधि विधान से पूजा की जाती है। यहाँ आकाश, शिवम, सिद्धांत उर्फ पागो दा, कुणाल आदि लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं।
गोविंद खवाड़े लेन स्थित घर में 24 वर्ष से लगातार गणेश जी की पूजा होते आ रही है
सरदार पंडा पथ बंगाला पर गजानन समाज द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की पुजा करते पुजारी
श्री गणेश चतुर्थी को माया क्लब गणेश पूजा समिति द्वारा राजस्थान से मार्बल की भव्य विशाल भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया गया
मां मनसा गणेश मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित, विघ्नहर्ता गणेश बबुआ की 79वर्षो से चली आ रही पूजा।