डीएवी कोडरमा में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा शिक्षा के महत्त्व को समझाया गया।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उजेशा मंडल ने सुविचार प्रस्तुत किया ,कृतिका देवनाथ ने इंग्लिश भाषण देकर सभी को शिक्षा के महत्त्व को समझाया ।आकांक्षा ने हिंदी भाषण के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना कितना अनिवार्य है यह बताया ।जिज्ञासा ने साक्षरता दिवस से संबंधित प्रश्न से पूछे ।शांभवी ने इसी से संबंधित कुछ प्रमुख तथ्यों से अवगत कराया । हमारे समाज को शिक्षा के माध्यम से कैसे आगे ले जाया जा सकता है इस पर एक सुंदर नाट्य मंचन किया गया इस नाटक का उद्देश्य एक से अधिक भाषाओं को सीखने के लिए प्रेरित करना था।तेजस्वी ने एक कविता के माध्यम से साक्षरता के महत्त्व को बताया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन अनुपम ने किया । डीएवी के बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूक करने वाले आकर्षित पोस्टर भी बनाए।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को इसके महत्त्व से अवगत कराते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य दुनिया भर की आबादी को साक्षर बनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करें। नई शिक्षा नीति के अनुसार हर व्यक्ति को बहुभाषी होना चाहिए जो हमें बेहतर संचारक बनने में मदद करता है। यह हमें दुनिया को समझने और अन्य लोगों से जुड़ने में सहायक है। साक्षरता सिर्फ़ स्कूल के लिए ही महत्त्वपूर्ण नहीं है यह व्यक्ति के जीवन के हर चरण के लिए आवश्यक है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका विद्यालय के शिक्षक गिरजा शंकर पात्रो, मिथिलेश कुमारी एवं ज्योति ने निभाई ।