दुमका (शहर परिक्रमा)

टैंकर की चपेट में आने से सास और दामाद गंभीर रूप से घायल

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के मनकाचक के पास एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सास और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर पंचायत के उपरबहाल गांव निवासी सुशील रौशन हेम्ब्रम अपनी सास को बस स्टॉप पर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से निश्चितपुर चौक जा रहे थे। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब मुख्य सड़क पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे टैंकर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सुशील रौशन का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि उनकी सास को कमर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में दोनों को तुरंत दुमका के फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जामा थाना पुलिस ने टैंकर वाहन नंबर: एनएल 01 ए ए 0112 को जब्त कर लिया है, हालांकि टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण हेम्ब्रम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन से उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे