आईओसीएल टर्मिनल जसीडीह द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
देवघर: देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड जसीडीह टर्मिनल द्वारा व्यक्तिगत सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन आईओसीएल टर्मिनल जसीडीह में किया गया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुवात रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, विजय प्रताप सनातन, देवनंदन झा, कृष्णा केशरी द्वारा आईओसीएल जसीडीह टर्मिनल के प्रबंधक श्री जयराज हासदा, वरिष्ठ प्रबंधक उपेन्द्र कुमार, प्रमुख प्रबंधक पाइपलाइन डिवीजन रतन कुमार, प्रबंधक शशि रंजन, संख सरकार को इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने हेतु पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर धन्यवाद और कृतज्ञता जाहिर किया गया।
मौके पर आईओसीएल जसीडीह टर्मिनल के उप महाप्रबंधक टर्मिनल जयराज हासदा ने बताया की विज्ञान के इतना प्रगति करने के बाद भी आज तक विज्ञान द्वारा मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं मिल पाया है इसीलिए रक्त ईश्वर द्वारा बनाया गया बहुमूल्य वस्तु है। अक्सर हमलोग देखते हैं की इस भाग दौड़ भरी जीवनशैली में कोई भी व्यक्ति कब किस बीमारी या दुर्घटना का शिकार हो जाए और उसे रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ जाए यह कोई नहीं जानता और उस स्थिति में आपके और हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से ही ऐसे जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है और इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है और मैं सभी लोगों से नियमित रक्तदान करने का आग्रह करता हूं।
वहीं रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा की आईओसीएल जसीडीह टर्मिनल द्वारा मानवहित एवं समाजहित हेतु विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिसमे नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करना प्रमुखता से किया जा रहा है जिसके लिए हम रेडक्रॉस परिवार के तरफ से पूरी आईओसीएल को धन्यवाद देते है।
ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः – उपेंद्र कुमार, श्यामपद मंडल, शशि किशोर कांत, रतन कुमार, शंख सरकार, मोहन प्रसाद शाह, मुरारी कुमार, शैलेश कुमार सिंह, अंकित कुमार, साकेत कुमार,साकेत सौरभ, मोहम्मद मसून अंसारी, रणधीर कुमार,अजीत मंडल, सोनू कुमार हैं।
कार्यक्रम समाप्ति उपरांत आईओसीएल द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद दिया गया। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे देवघर रक्त अधिकोष के विश्वनाथ बक्शी, ब्रम्हचारी अजय कुमार, कुमारी पूर्णिमा की उपस्थिति रही।