देवघर (शहर परिक्रमा)

संस्कार भारती ने श्री कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का किया आयोजन

अखिल भारतीय संस्था, संस्कार भारती ने अंजुला मेंशन के परिसर में श्री कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया । भारतीय परंपरानुसार गणमान्य अतिथियों का तिलक आरती के साथ स्वागत किया गया और सभी सम्मानित अतिथियों का बैच लगाकर और अंग वस्त्र के साथ सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सिविल जज संजीत चंद्र, देवघर विधायक नारायण दास, संस्कार भारती के संरक्षक अंजनी कुमार मिश्र, अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालवीय, समाज सेवी राहुल चंद्रवंशी, रीता चौरसिया, रवि केसरी, उपाध्यक्ष राकेश राय, पवन टमकोरिया, सचिव अभिषेक सूर्य और संगीत संयोजिका राज नंदिनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

स्वागत भाषण देते हुए सचिव अभिषेक सूर्य ने संस्कार भारती के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आज के दौर में सांस्कृतिक प्रदूषण को रोकने के लिए और सांस्कृतिक मूल्यों को बचा कर रखने के लिए संस्कार भारती इस तरह के कार्यक्रम वर्ष भर करती है। इस तरह के आयोजन से बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं। इसके बाद संगीत संयोजिका राज नंदिनी और अभिषेक सूर्य के मार्ग निर्देशन में लोक कला संयोजक विजय कुमार, धर्मवीर सिंह, संतोष कुमार, अंशिका झा, अनन्या एंजल, अभिनंदिनी आन्या, दिलीप कुमार, सौम्य, सार्थक, विशाल, दित्या और जीत ने ध्येय गीत की सुरीली प्रस्तुति की। देवा श्री गणेशा नृत्य की प्रस्तुति अभिनंदिनी आन्या, अवनी कृति, अक्षिका, अपूर्व कर्ण, अहम और अक्षत ने मनमोहक प्रस्तुति की।
राधे गोविन्द कृष्ण मुरारी गरबा नृत्य की प्रस्तुति अनन्या एंजल, अभिनंदिनी, मानिनि , आदृशा, उमा, वंशिका, ईश्वरी, अनुष्का और गरिमा ने अनूठे अंदाज में किया। राधे राधे नृत्य की प्रस्तुति दिव्यांशी, अपूर्वा, आराध्या, आर्ची , सानवी, वंशिका, अक्षिका, अवनी औरअभिनंदिनी ने प्रस्तुत किया।
श्री कृष्ण राधा बाल रूप सजा प्रतियोगिता में प्ले स्कूल से कक्षा प्रथम(जूनियर) और कक्षा 2 से 4 (सीनियर)तक के बच्चों ने भाग लिया। श्री कृष्ण के जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान शशांक शेखर, द्वितीय स्थान विवान राज तथा क्षितिज और तृतीय स्थान युवान राज को मिला ।श्री कृष्ण के सीनियर ग्रुप में समर्थ शर्मा प्रथम स्थान, नव्या राय द्वितीय स्थान और आदित्य राय तृतीय स्थान पर रहे। श्री राधा के जूनियर ग्रुप में शिवांगी मेहता प्रथम स्थान, मन्नत सिंह तथा श्रेयांशी पांडे द्वितीय स्थान और राजलक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। राधा के सीनियर ग्रुप में अनन्या जालान प्रथम स्थान, अक्ष्या रंजन द्वितीय स्थान और माही सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में नरेंद्र पंजियारा और सीमांत दत्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों के अलावा विजया सिंह, शिव शंकर साह, गीता कुमारी, सुनील विश्वकर्मा, अजीत केशरी, मयंक राय, मनोज आर्यन, शिवांगी, नंदा रानी सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। कायक्रम में मंच संचालन का कार्य राकेश राय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विजय राज सोलंकी ने दिया।