झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ ने लम्बित मुद्दों की मांग को लेकर काला बिला लगाकर किया कार्य
देवघर: झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ ने लम्बित मुद्दों को लेकर काला बिला लगाकर दो दिन तक कार्य कर विभिन्न मांगों को झारखंड सरकार के समक्ष रखा। इसे लेकर देवघर जिले के देवीपुर बीडीओ विजय राजेश बारला, सारवां बीडीओ रजनीश कुमार व मधुपुर, मोहनपुर, सारठ बीडीओ सहित जिले के कई अधिकारी यथा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, भुअर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल व नगर आयुक्त सहित अन्य ने दो दिन तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए अपने विभिन्न मांगो को रखा। इस आलोक में झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष रंजीता हेंब्रम और महासचिव राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्राचार किया है और झारखण्ड प्रशासनिक सेवा को प्रीमीयर सेवा घोषित करते हुए सम्पूर्ण कैडर संरचना को पुनर्गठित करने, वर्ष में दो बार नियमित रूप से विभागीय प्रोन्नति करने, प्रोन्नत पदों पर पदस्थापित करने, वित्त विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने, क्षेत्र में पदाधिकारियों संसाधनों स्थिति सुधार करने, लंबित एमएसीपी का लाभ की मांग, आरएपी एक्ट अधिसूचित करने, केन्द्र सरकार के नियमों के आलोक में एलटीसी की व्यवस्था करने आदि का मांग किया है।
संवाददाता: अजय संतोषी