देवघर: मारवाड़ी महिला समिति ने लगाया 2 दिवसीय उद्योग मेला
मारवाड़ी महिला समिति देवघर शाखा द्वारा 13-14 सितंबर उद्योग मेला का आयोजन बड़ी जोर से धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और अपने मनपसंद ज्वेलरी, कपड़े, साड़ी, सूट और भी बहुत सारी चीज शॉपिंग कर रहे हैं।
इस उद्योग मेला का उद्घाटन समाजसेवी रीता चौरसिया द्वारा किया गया जहाँ ज्वेलरी, साड़ी, सूट, चूरन, पाचक, पापड़, तरह-तरह के सामानों का स्टॉल लगाया गया है। इन स्टॉल को लगाने वाले कोलकाता, गिरिडीह, धनबाद, देवघर इत्यादि शहरों से आए हुए हैं।
मौके पर आयोजकों ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के साथ हमारा उद्देश्य यही रहता है कि लोगों को एक ही जगह सब कुछ मिल जाए और इसका लाभ उठाएं। इसलिए आप यहाँ आकर मनपसंद शॉपिंग कीजिए।
इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति की सरला अग्रवाल, सचिव ललित झांझरिया, कन्वीनर रेखा सिंघानिया, रेखा खेमानी, चंदा टिंबरेवाल, श्वेता अग्रवाल, नीतू टिंबरेवाल इत्यादि उपस्थित थीं।
संवाददाता: अजय संतोषी