10वीं देवघर जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन
के के एन स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय 10वी जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन हुआ इस प्रतियोगिता में 14, 16, 18 एवम 20 वर्ष के बालक और बालिका ने भाग लिया
जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने संदेश दिया की इस तरह का आयोजन से नए नए प्रतिभा सामने आते है, मधुपुर का बीएसएस फिजिकल एकेडमी ओवर ऑल चैंपियन रही वही देवघर का खेलो इंडिया कैंप कुमैठा उपविजेता बनी और साथी ही कहा की जो खिलाड़ी चयनित हुए है उनको बधाई और स्टेट जाने से पहले जिला टीम का 5 दिवसीय कैंप एनआईएस कोच दीपक कुमार के देख रेख में लगाया जाएगा उसके बाद टीम की रवानगी होगी ताकि अच्छा रिजल्ट आ सके और उम्मीद जताई की इस बार देवघर को रिकॉर्ड मेडल आएगा। विजेता टीम को और उप विजेता टीम को जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा , मनोज मिश्र नवीन शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में दीपक कुमार, गौरव कुमार, रंजन कुमार, बंटी नंदन सिंह, रजनी कुमारी, मुस्कान, प्रीति, बेबी, सरफराज, विनीत, राज, राहुल, चंदन आदि का अहम योगदान रहा।
विजेता – बीएसएस मधुपुर स्वर्ण-13, रजत-7, कांस्य-9 उपविजेता – खेलो इंडिया केंद्र, कुमैथा स्वर्ण-8, रजत-3, कांस्य-2
दूसरे दिन का परिणाम
3000 मीटर बालक -20 वर्ष
प्रथम – अविनाश हांसदा
द्वितीय – रामप्रवेश सिंह
तृतीय – राहुल वर्मा
1000 मीटर बालक -18 वर्ष
प्रथम – अमित कुमार सिंह
द्वितीय – रंजन कुमार
तृतीय – रमन कुमार
800 मीटर बालक -20 वर्ष
प्रथम – अमित कुमार झा
द्वितीय – जगरनाथ कुमार सिंह
तृतीय – अमन कुमार
200 मीटर बालक -20 वर्ष
प्रथम – कशिश राऊत
द्वितीय – मनोज मरांडी
तृतीय – सकल मर्मु
200 मीटर बालिका -16 वर्ष
प्रथम – गीता रबीदास
द्वितीय – आरती सोरेन
तृतीय – -राधिका कुमारी
200 मीटर बालक -16 वर्ष
प्रथम – अमन कुमार
द्वितीय – अजय मरांडी
तृतीय – सचिन कुमार
200 मीटर बालक -18 वर्ष
प्रथम – सुमित सिंह
द्वितीय – शीबा दास
तृतीय – -अंशु कुमार
डिस्कस थ्रो बालक -18 वर्ष
प्रथम – जीतन कुमार
द्वितीय – रौशन कुमार
तृतीय – सौरव साव
Kids Javelin बालक -14 वर्ष
प्रथम – विष्णु मुर्मू
द्वितीय – आशीष झा
तृतीय – नमन सिन्हा
Kids Javelin बालिका -14 वर्ष
प्रथम – मीठी कुमारी
द्वितीय – निशा कुमारी
तृतीय – आराध्या ठाकुर
4 x 100 मीटर बालक रिले दौड़
प्रथम – कैफ, अमन, सुमंत, सुमित
द्वितीय – कशिश, विष्णु, अजय, शीबा
तृतीय – रौशन, आयुष, हिमांशु, आयुष
4 x 100 मीटर बालिका रिले दौड़
प्रथम – गीता, अनुषा, आरती, इपिल
द्वितीय – निशा, आराध्या, शगुन, संजीविनी
तृतीय -आनंदी, मीठी, नेहा, प्रीति|