हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
देवघर: हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में आज दिनांक 13/ 9/ 2024 को यूजीसी द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं दो के द्वारा”एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्री अशोकानंद झा, हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के कर कमलों द्वारा सागवान का पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण है ।हमें अधिक से अधिक पेड़ लगानी चाहिए और आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी मिलकर पेड़ लगाएं और अपनी वातावरण को स्वच्छ बनाएं। यह पेड़ आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण देंगे। प्राचार्या महोदया डॉ आशा मिश्रा ने पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने पर जोड़ दिया। उपप्राचार्या महोदया डॉ रितु रानी ने भी वृक्षारोपण की महत्व के बारे में अवगत कराया।पौधारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा भौमिक एवं डॉ ओम कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक गण दिव्या कुमारी, डॉ गुंजा कुमारी, सुषमा सिन्हा ,डॉ ओम कुमार ,मौशुमी मुखर्जी, डॉ मणिकांत रंजन, सुनील नरौने, संदीप कुमार, कर्मचारी गण पंकज कुमार सिन्हा,प्रमोद पांडे, कशिश कुमारी, कार्तिक झा ,रवि झा, दिव्यद्यूति राय चौधरी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।