फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुंवारी भोजन का हुआ आयोजन
देवघर: नगर कल्याण एवं शांति हेतु श्याम गंज रोड, नई सब्जी मंडी के पास स्थित श्री श्री फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुंवारी भोजन का आयोजन किया गया।
इस दौरान सुबह में बारिश और सुहाने मौसम में भक्तों की भीर पूजा अर्चना में लगी थी, दोपहर 3 बजे माता का वार्षिक पूजा पंडित मुकेश पांडे जी द्वारl यजमान महेश केसरा से सम्पन्न हुई। उसके बाद शाम में माता की भव्य श्रृंगार का झाकी दर्शन भक्तों के लिए किया गया l
मंदिर के सामने स्टॉल लगा कर माता का महाप्रसाद वितरण हुआ साथ ही स्थानीय गोयंक धर्मशाला (कबूतर धर्मशाला) हजारों कुंवारी बटुकों को सात्विक भोजन करा, मिठाई और दक्षिणा देकर सम्पन्न हुआ।
इस पुनित कार्य में समिति के सभी सदस्य अध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद केशरी, अमरनाथ दास, महेश कसेरा, सुनील केशरी, गोपाल वर्मा, संजय वर्मा, आशीष केशरी, सनोज कुमार, राजू सिंह, रवि रोशन, सोनू कुमार, नरेश कुमार केशरी इत्यादि लगे रहे।
संवाददाता: अजय संतोषी