देवघर (शहर परिक्रमा)

11वें जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने जीते मेडल

देवघर जिला एथलेटिक्स के तत्वाधान में 11वें जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज के के एन स्टेडियम में हुआ। इसमें जिला भर से कुल 312 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बारिश के चलते व्यावधान पड़ने के बावजूद खेल संपन्न कराकर विजेता को मेडल प्रदान कर दिया गया। अध्यक्ष सचिव समेत जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी ने बच्चों को मेडल प्रदान किया।
मौके पर अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने स्टेडियम में आकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की आप मेडल के पीछे नहीं भागे आप अपना बेस्ट दें, प्रेशर नहीं लेना है। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स संघ में देवघर जिला ऐसा पहला संघ बना जिसने पूरा वर्ष का खेल कैलेंडर जारी किया। अब खिलाड़ी इसके अनुरूप तैयारी कर सकेंगे। और इसके बाद में ब्लॉक में भी जाएंगे और टेलेंट लेकर आएंगे।

सचिव मनोज मिश्र ने बताया की चयन समिति और मुख्य कोच दीपक अपनी पैनी नजर खिलाड़ियों पर बनाए हुए है और पहले दिन कई नए प्रतिभा दिखी भी है ।

जिला एथलेटिक्स के योजना चेयरमैन आशीष झा ने बताया की इस बार जिला से काफी आदिवासी बालक और बालिकाओं ने भाग लिया है। ये दर्शाता है की खिलाड़ियों तक आप सूचना पहुंचने में सफल हो रहे है पर अभी भी संतुष्ट नहीं है, अभी और संख्या होनी चाहिए थी।
इस दौरान खिलाडियों के साथ मनोज मिश्र, आशीष झा दीपक कुमार , नीतू देवी, निक्की झा, राजेश मिश्र, प्रकाश भारद्वाज, बंटी नंदन सिंह, गौरव कुमार, चंदन कुमार, रंजन कुमार,रजनी कुमारी, साहिल खान, सरफराज अंसारी, कुंदन कुमार, बसंती मरांडी, रजनी कुमारी, दीपिका कुमारी, प्रमोद यादव, राहुल राय, अखिलेश राजभर इत्यादि मौजूद थे ।


कल दूसरा दिन सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे समाप्त होगा। सभी की नजर कल शाम 3 बजे जिला के स्टार जेवलिन खिलाड़ी विष्णु मुर्मू पर रहेगी। अभी हाल में ही अध्यक्ष के द्वारा 2 जेवलिन उपहार के स्वरूप दिया गया है

1500 मीटर रनिंग सीनियर (बालक वर्ग)
प्रथम- अजय कुमार दास
द्वितीय- जितेंद्र यादव
तृतीय- दिवाकर कुमार मंडल

1500मीटर (20वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- रंजन कुमार
द्वितीय- बबुआ वर्मा
तृतीय- राहुल शर्मा

600 मीटर (बालक, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- राजी खान
द्वितीय- आयुष कुमार वर्मा
तृतीय- प्रिंस रवि दास

600 मीटर (बालिका, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- ज्योति प्रकाश
द्वितीय- सोनम कुमारी
तृतीय- सृष्टि कुमारी

600 मीटर (बालक, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सुमंत राज
द्वितीय- नंदू कुमार दास
तृतीय- सचिन कुमार

600 मीटर (बालिका, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अक्षिता राज
द्वितीय- लाली कुमारी
तृतीय- रानी कुमारी शर्मा

400 मीटर (बालिका, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- लक्ष्मी कुमारी
द्वितीय- गीता रवि दास
तृतीय- रुकसाना खातून

60 मीटर (बालिका, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- वर्षा
द्वितीय- ईपिल हेंब्रम
तृतीय- आद्या मिश्रा

30 मीटर (बालक, 10 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- आयुष कुमार
द्वितीय- संस्कार कुमार
तृतीय- सचिन कुमार

400 मीटर (सीनियर बालक)
प्रथम- नीतीश महतो
द्वितीय- विजय कुमार शर्मा
तृतीय- ताकेश कुमार मंडल

400 मीटर (बालक, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सत्यम कुमार ताती
द्वितीय- राजवर्धन मंडल
तृतीय- धनंजय कुमार यादव

100 मीटर (बालक, 20वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- मनोज मरांडी
द्वितीय- उदय शंकर
तृतीय- सहनश अंसारी

100 मीटर (बालक, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- साजन तांती
द्वितीय- यमन कुमार
तृतीय- आयुष कुमार

लंबी कूद (बालिका, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- वर्षा गिरी
द्वितीय- खुशी कुमारी प्रसाद
तृतीय- गीता रविदास

30 मीटर (बालिका, 10 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- मामूनी सोरेन
द्वितीय- सुरभि गुप्ता
तृतीय- इंद्रावती

100 मीटर (सीनियर बालक)
प्रथम- प्रेम सोरेन
द्वितीय- अजय कुमार दास
तृतीय- प्रेम सागर टुडू

लंबी कूद (बालक, 18वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- साजन तांती
द्वितीय- अंशु कुमार
तृतीय- ताकेश कुमार मंडल

लंबी कूद (बालिका, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- ईपिल हेंब्रम
द्वितीय- प्रिया सिंह
तृतीय- रीना मुर्मू

शॉर्टपुट (बालक, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अभिनव कुमार
द्वितीय- नीरज कुमार झा
तृतीय- अनमोल राय

शार्टपुट (बालिका, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- प्रतिमा कुमारी
द्वितीय- सुप्रिया कसेरा
तृतीय- लक्ष्मी कुमारी

शॉर्टपुट (बालक, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सौरव कुमार राज
द्वितीय- आशीष कुमार झा
तृतीय- शुभम कुमार
चतुर्थ- अभिषेक कुमार

शार्टपुट (बालक, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अंकित कुमार राय
द्वितीय- चंदन कुमार
तृतीय- अनुपम कुमार
चतुर्थ- अंशु कुमार

शार्टपुट (बालिका, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अनामिका हेंब्रम
द्वितीय- रीना किस्कू
तृतीय- अनसीखा सिंह
चतुर्थ- अर्चना कुमारी

शार्टपुट (बालिका, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- आराध्या ठाकुर
द्वितीय- शिवानी कुजूर
तृतीय- आर्या दुबे
चतुर्थ- आनंदी कुमारी

लंबी कूद (बालिका, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अनुषा मुर्मू
द्वितीय- आर्या दुबे
तृतीय- आद्या पराशर

लंबी कूद (बालक, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- आयुष रंजन
द्वितीय- उज्ज्वल कुमार
तृतीय- अभिषेक यादव

लंबी कूद (बालक, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सचिन कुमार
द्वितीय- विक्रांत कुमार यादव
तृतीय- हार्दिक नंदन

100 मीटर (बालिका, 18वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- आरती सोरेन
द्वितीय- आद्या मिश्रा
तृतीय- शिवानी कुजूर

शार्टपुट (बालक, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- आयुष कुमार
द्वितीय- सूरज कुमार
तृतीय- विकास कोल
चतुर्थ- गौरव आनंद

60 मीटर (बालिका, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- ज्योति प्रकाश
द्वितीय- प्रियंका मुर्मू
तृतीय- अंशिका मरांडी

60 मीटर (बालक, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- रिशु देव
द्वितीय- आयुष रंजन
तृतीय- राज खान

60 मीटर (बालक, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- हिमांशु कुमार
द्वितीय- समिति राज
तृतीय- उज्जवल कुमार

लंबी कूद (बालक, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सुमित सिंह
द्वितीय- विकाश कोल
तृतीय- विशाल कुमार यादव

लंबी कूद (बालिका, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- ज्योति प्रियम
द्वितीय- आनंदी कुमारी
तृतीय- आदि प्रिया

लंबी कूद (बालक सीनियर)
प्रथम- प्रेम सोरेन
द्वितीय- प्रेम सागर टुडू
तृतीय- रोहित बाउरी

30 मीटर माइक्रो हर्डल रेस
प्रथम- मामूनी सोरेन
द्वितीय- आराध्या सोरेन
तृतिय- सुरभि गुप्ता