देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 18.09.2024 को देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण से संबंधित बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने एयपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर एयरपोर्ट के 2047 तक किये जाने वाले विस्तारीकरण कार्यों की समीक्षा के अलावा वर्तमान में 11.5 एकड़ की भूमि की आवश्यकता को लेकर संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने एयरपोर्ट विस्तार की स्थिति में भूमि के किस्म की जानकारी, भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे एयपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचलअधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।