सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखण्ड के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास होंगें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगें
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) क्षिति भूषण दास शामिल होंगें। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के माननीय कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनसे भी बात की गई है और उन्होंने अपनी सहमति भी दे दी है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 24 सितंबर2024 को शहर स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 76 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इन दिनों विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं और सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह लगातार आयोजन समिति के सदस्यों एवं उपसमिति के समन्वयकों के साथ बैठक कर रहे हैं तथा व्यक्तिगत स्तर पर तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है तथा पंजीयन के लिए 23 सितंबर2024 की तिथि निर्धारित की गई है। पंजीयन की प्रक्रिया कन्वेंशन सेंटर में पूरी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची में है, वे समारोह स्थल पर पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं तथा दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
संवाददाता: आलोक रंजन